
मेरी नन्ही परी सवाल है
मैं तेरा बाबुल हूँ बिटियाँ
देख मेरा भी तुझसा हाल है !!
याद है तेरी पहली किलकारी
वो मधुर मधुर कोयल सी वाणी
नन्हे नन्हे कदमो का शोर
वो छम छम ध्वनि पायल की
झूमती कूदती घर आँगन में
वो लाडो से पली लाडली हमारी !!

मीठी मीठी तेरी तुतलाती बोली
बातें इतनी जैसे खिलौनों की झोली
रूठे तो मुँह फुलाना तेरा
इक प्यारी पारी से मान जाना तेरा
वो मंद मंद देख मुस्कुराना तेरा
घर आऊ तो मुझसे लिपट जाना तेरा !!
बिन गोदी मेरी खाना न खाना
रातों को न खुद सोना और
मुझे भी जगाना ............
रो -रो क्र हर जिद्द मनवाना
फिर गले लिपटकर प्यार जाताना !!
राजकुमारी अपने बाबा की
बड़े नाजों से पाली है मैंने
जिगर का टुकड़ा है मेरा
बेटी नही तू तो बेटा है मेरा !!
रीत है दुनिया की निभानी तो होगी
मेरी लाडली तेरी भी बिदाई तो होगी
जनता हूँ मैं बहुत याद आऊंगा
जब तू बचपन की यादों में होगी
पूंजी है तू जीवन की मेरी
लाडो पर ये जुदाई तो होगी !!